Sunday, 16 July 2023

चंद्रयान 3

पिछली बार भी मिलने गया था प्रिय !
लेंडर रोवर का सॉफ्ट लैंडिंग ना हो पाया प्रिय !!
इस बार पूरी तैयारी से मिलने आ रहा हूँ प्रिय !
इस बार मिलनें में ना कोई बहाना ना ही कतराना प्रिय !!

जन्मदिन की अनंत बधाई एंव शुभकामनाएं

मैं थोड़ा आलसी हूँ
हर बार देरी हो जाती है

जब भी कहीं जाना हो
जब भी किसी से मिलना हो
मैं देर कर देता हूँ


जब भी किसी से कुछ कहना हो
जब भी किसी को याद करना हो
मैं भूल जाता हूँ

जब भी धीरे से कुछ कहना हो
कहते कहते कुछ सुनना हो
मैं चुप हो जाता हूँ

और अंत में

जब भी बधाई देनी हो 
हर बार हर चीज में देरी कर देता हूँ

जाते जाते
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

जन्मदिन की अनंत बधाई एंव शुभकामनाएं

🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂