Monday, 21 September 2015

जिंदगी

1- जीवन और मृत्यु का कोई इलाज नही, इसलिए इस बीच के इंटरबेल का आनंद लिजिए
2- मौत जीवन का अतं करती हैँ, रिश्ते का नहीँ।
3- कभी-कभी जिदँगी मेँ सबसे आसान सवाल ही जवाब देने मेँ सबसे कठिन लगने लगता हैँ।
4- किसी इन्सान को जानने और समझने में बहुत फर्क होता है...
5- जब तक हम ये जान पाते हैँ कि जिदंगी क्या है तब तक ये आधी खत्म हो चुकी होती हैँ।
6- मुझे मौत का भय नही, मैँ तो बस उस वक्त वहाँ होना नही चाहता... !!

No comments: