Friday, 29 July 2022

जो मेरे दिल मे बसती है उसकी बस्ती

हम जिस बस्ती में हैं
उस में हम बसते नही
जो हमारे अंदर बसते हैं
उसमें हम बसते नही
बसना है मुझे 
उसके साथ बस्ती में
जो बसती है मेरे अंदर

और अंत में

बहुत दूर है वो बस्ती
जहाँ वो बसती है
वहाँ जाने में कई बार बसता हूँ
जो मेरे दिल मे बसती है उसकी बस्ती

No comments: